Tereza Sebesta
एक अनमोल सैक्सोफोन
माया को संगीत बहुत पसंद है और वह स्कूल बैंड में सैक्सोफोन बजाती है। अपनी दादी के घर सप्ताहांत पर उसे सबसे शानदार विरासत मिलती है— उसके परदादा का टेनर सैक्सोफोन। हालांकि वह अपने परदादा से कभी नहीं मिली थी, लेकिन इस उपहार की बदौलत वह पूरी तरह से सही मायने में उनसे जुड़ जाती है। यह एक अविश्वसनीय खजाना है जिसे माया हमेशा संजो कर रखेगी।