ईसप
चुहिया और बैल
आकार और ताक़त ही सब कुछ तय नहीं करते। एक छोटी, शरारती चुहिया एक बड़े बैल की नाक पर काट लेती है और उसे ज़बरदस्त दर्द होता है। गुस्से से भरा बैल तुरंत उससे बदला लेना चाहता है। लेकिन अपनी पूरी ताक़त के बावजूद वह उस नन्ही चुहिया का कुछ भी नहीं बिगाड़ पाता।



















