Hana Do
तालाब के पास कैंपिंग
यह कहानी किसी लोरी की तरह है… तुम जैसे ही इस कहानी में उतरते हो, खुद को एक नदी के किनारे तंबू में पाते हो। वहाँ एक लड़के के साथ कैंपिंग करते हुए, तुम चारों ओर की रात की प्राकृतिक आवाज़ों को सुनते हो — ऐसा लगता है मानो तुम ही वह कैम्पर हो, और यह सब कुछ सचमुच खुद महसूस कर रहे हो। कितना प्यारा तरीका है नींद में जाने का!